प्रद्युम्न की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज, 2 बार चाकू से किया गया वार, नहीं हुआ दुष्कर्म सात वर्षीय मासूम प्रद्युम्न बाथरूम के बाहर तड़पता रहा, लेकिन उसकी आवाज नहीं निकली। उसके ऊपर लगातार दो बार बाथरूम के भीतर ही वार किए गए। इस वजह से गले की नली कट गई। पोस्टमार्टम करने वाले बोर्ड के सदस्य डॉ. दीपक माथुर का कहना है कि पहली बार में जब गले के ऊपर वार किया जाता है तो चीख निकलती है। दूसरी बार में गले की नली कट जाती है जिससे आवाज नहीं निकलती है। इस वजह से प्रद्युम्न बाथरूम से बाहर तड़पता हुआ आया लेकिन उसकी आवाज नहीं निकली। डॉ. माथुर ने प्रद्युम्न के साथ दुष्कर्म होने की बात से इन्कार किया है। सात साल का प्रद्युम्न बाथरूम से बाहर निकलते ही दीवार से टकराकर गिर गया था। दीवार के सहारे उठने का प्रयास किया लेकिन नहीं उठ सका। अंतत जिंदगी की जंग हार गया। पूरे घटनाक्रम से साफ लगता है कि किसी सोची समझी साजिश के तहत हत्याकांड को अंजाम दिया गया। प्रद्युम्न सात साल का था, लेकिन हिम्मत उसके ऊपर हमला करने वाले हैवान से कम नहीं थी। जब दो बार चाकू से वार होने के बाद भी वह हैवान के चंगुल से बाहर निकल गया। बाथरूम के भीतर खून के निशानों से साफ लगता है कि हैवान ने उसे बाहर न निकलने देने की भरसक कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ। यदि दूसरी बार उसके ऊपर वार नहीं किया जाता और वह दीवार से टकराकर नहीं गिरता तो शायद वह तड़पता हुआ अपनी कक्षा तक पहुंच जाता। इतनी हिम्मत उसके भीतर थी। कई चौकाने वाले सवाल जेहन में उतर आए जहां पर बाथरूम है उससे मुश्किल से चार कदम की दूरी पर कक्षा एक है। ठीक सामने कंप्यूटर लैब है। बाथरूम साइड में नहीं बल्कि मुख्य गैलरी के किनारे है। बगल में ही दो कदम की दूरी पर पानी पीने की सुविधा है, जिस गैलरी के किनारे बाथरूम है वहां पर एक मिनट के लिए भी बच्चे या स्कूल के कर्मचारी न हो, ऐसा नहीं हो सकता। ऐसी स्थिति में कोई भी कितना ही विकृत मानसिकता का क्यों न हो, वह किसी बच्चे के साथ गलत करने की बात तो दूर, करने के बारे में सोच भी नहीं सकता। साफ है कि आरोपी ने गलत करने की कोशिश नहीं की होगी। बच्चा तड़पता हुआ बाहर निकला था। इसका मतलब यह है कि बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद नहीं किया गया था। जहां पर बाथरूम है वहां पर बिना दरवाजा बंद
प्रद्युम्न की मौत का खुला राज जानकर आप का कलेजा फट जाएगा हुआ था उसके साथ घिनौना काम - YouTube | |
1,646 Likes | 1,646 Dislikes |
1,253,532 views views | 725,580 followers |
People & Blogs | Upload TimePublished on 20 Sep 2017 |
No comments:
Post a Comment