जीतन राम मांझी ने इंदिरा गांधी के बारे में की भद्दी टिप्पणी पद्मावती फिल्म के पर्दे पर आने से पहले सामाजिक स्तर से लेकर राजनीतिक स्तर तक हर कोई विश्लेषक की भूमिका अदा कर रहा है. इसी विश्लेषण में कई बार जुबान भी फिसलती है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की जुबान फिसली है. धनबाद में पद्मावति पर अपना विरोध दर्ज करवाते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तुलाना बेहद भद्दे तरीके से कर दी. वे यहां अपनी पार्टी के युवा सम्मेलन में भाग लेने आए थे. इसी दौरान पत्रकारों से बात चीत कर रहे थे और उनकी जुबान फिसल गई. पद्मावति को देश का धरोवर बताते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि इतिहास के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसी तरह जैसे कोई प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को जोकर बना कर दिखाएं या विश्व भर में आयरन लेडी की नाम से मशहूर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को कोई 'नंगे नाचते' हुए दिखाए यह हम बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. वहीं जीतन राम मांझी ने देश भर में मिलाने वाले पिछड़ों को आरक्षण के सवाल पर कहा की अब नीति की आरक्षण समीक्षा होनी चाहिए. साथ ही प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण मिलनी चाहिए. उन्होंने इस संबंध में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की इस क्षेत्र में बढ़िया काम करने के लिए तारीफ की.
जीतन राम मांझी ने इंदिरा गांधी के बारे में की भद्दी टिप्पणी - YouTube | |
3 Likes | 3 Dislikes |
1,012 views views | 725,580 followers |
People & Blogs | Upload TimePublished on 28 Nov 2017 |
No comments:
Post a Comment