शरद यादव को लेकर जनता दल यूनाईटेड में विरोध तेज़ जनता दल यूनाईटेड में टकराव व अलगाव के बाद शरद यादव पार्टी का प्रतीक चिन्ह लेना चाहते हैं.इस मामले में उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में बोला कि यह मेरी जंग है व प्रयत्न भी है. मैं इसे जीतूॅंगाआज नहीं तो कल मुझे ही प्रतीक चिन्ह मिलेगा. उनका कहना था कि वे किसी भी प्रयत्न के दशा का सामना करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने बोला कि बुधवार को वे पत्रकारों को जानकारी देंगे कि उनका अगला कदम क्या होगा, व उनके भविष्य की योजनाऐं क्या हैं. बताते चलें कि शरद यादव को लेकर जनता दल यूनाईटेड में विरोध तेज़ हो गया. पार्टी द्वारा शरद यादव के विरूद्ध कार्रवाई की गई. मगर शरद यादव ने पार्टी के प्रतीक चिन्ह पर अपना दावा किया. दूसरी ओर जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने जेडीयू की ओर से प्रतीक चिन्ह को लेकर दावा किया. पार्टी द्वारा शरद यादव को लेकर बोला गया कि शरद यादव ने पार्टी अपनेअनुसार छोड़ी थी. वे पार्टी की विरोधी गतिविधियों में ही लिप्त हैं. उनके विरूद्ध चुनाव आयोग में याचिका दायर की गई. याचिका दायर करने वालों में आरसीपी सिंह, संजय झा, ललन सिंह और केसी त्यागी आदि शामिल हैं.
शरद यादव ने खेला ऐसा खेल सब हो गए फेल नीतीश कुमार को लगने लगा डर - YouTube | |
27 Likes | 27 Dislikes |
3,200 views views | 725,580 followers |
People & Blogs | Upload TimePublished on 24 Sep 2017 |
No comments:
Post a Comment