हम सभी जानते हैं कि युवावस्था पढने, खेलने-कूदने या दोस्तों संग मस्ती करने का होता है! लेकिन कुछ बच्चे क्रिएटिव सोच के होते हैं जो पढने, खेलने-कूदने को छोड़ कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे पूरी दुनिया हैरत में पड़ जाती है! आज के इस लेख में हम आपको मैक्सिको के एक 18 साल के बच्चे के बारे में बताऊँगा जिसने एक ऐसा चीज बनाया है जिससे पूरी दुनिया हैरत में है! हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि लडकियों में ब्रेस्ट कैंसर बहुत ही खतरनाक बीमारी है! इस बात को मैक्सिको के जूलियन नाम के लड़के ने भी समझा और इस खतरनाक बीमारी से सुरक्षा के लिए एक स्मार्ट ब्रा बनाइ! यह ब्रा लडकियों को ब्रेस्ट कैंसर से बचाती है जिससे यह उनके लिए वरदान साबित हुई! इस ब्रा की खासियत है कि इसको पहनने से लडकियों में ब्रेस्ट कैंसर ख़त्म हो जाती है या होने वाला होता है तो पता चल जाता है! इस ब्रा के अन्दर 200 सेंसर लगे हैं जो ब्रेस्ट में होने वाले हर गतिविधियों पर नज़र रखता है और कोई खतरा होने पर स्मार्टफ़ोन में अलर्ट भेजता है! इस तरह ब्रेस्ट में होने वाले कोई खतरा का जल्दी पता चल जाता जिससे समय पर इसका इलाज करना संभव हो पाता है! सबसे खास बात यह कि इस ब्रा को हर रोज नहीं बल्कि हफ्ते में एक या दो दिन पहनना है!दरअसल जूलियन का इस स्मार्ट ब्रा बनाने के पीछे एक बहुत बड़ा कारण है! जूलियन जब 13 साल के थे तब उसकी माँ को ब्रेस्ट कैंसर हो गया था और डॉक्टरो ने उसकी माँ के न बचने का स्टेटमेंट भी दे दिया था!
इस लड़के ने बनाई ऐसी ब्रा लड़कियां पहनकर हो गया उसकी दीवानी - YouTube | |
22 Likes | 22 Dislikes |
10,257 views views | 725,580 followers |
People & Blogs | Upload TimePublished on 30 Oct 2017 |
No comments:
Post a Comment