पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार का गुणगान किया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र जसवंतनगर के लोगों से अपील की है कि वे सरकार की योजनाओं में सकारात्मक भूमिका निभाएं। उन्होंने लोगों से कहा है की ज्यादा से ज्यादा बिजली कनेक्शन लेकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। यादव रविवार को विद्युत पावरहाउस पर आयोजित बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन कैम्प के दौरान अपने संबोधन में इलाकाई लोगो को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है। इसी के तहत बीपीएल कार्ड धारकों को नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन देने की योजना शुरू की गई है। शिवपाल ने कहा कि जनता की जिम्मेदारी बनती है कि सरकार की मंशा के अनुसार काम करे। शिवपाल यादव ने विद्युत अधिकारियों से भी कहा कि क्षेत्र वासियों को विद्युत आपूर्ति शासन की मंशा के अनुसार देते रहें। उन्होंने अपील की कि अगर क्षेत्र के किसी भी आदमी को विद्युत अधिकारियों से परेशानी है तो उसकी शिकायत करें। इस कार्यक्रम के दौरान शिवपाल यादव ने बीपीएल कार्ड धारकों को मीटर देकर योजनाओं की शुरूआत की। अधिशाषी अभियंता विद्युत कुलदीप यादव ने बताया कि जसवंतनगर, शहजहापुर, तथा बलरई विद्युत फीडरों पर इस नि:शुल्क कैम्प में बीपीएल के 595 परिवारों को श्री विद्युत कनेक्शन दिये गये हैं तथा उनके घरों पर मीटर लगवाने की शुरुआत आज से ही कर दी गई है। इस कैम्प में एपीएल के 85 लोगों ने भी कनेक्शन लिये हैं, इसके अलावा एलईडीबल्बो की भी बिक्री की गई।
शिवपाल सिंह यादव ने योगी का गायक गुडगांन सब हो गए चकित - YouTube | |
4 Likes | 4 Dislikes |
1,806 views views | 725,580 followers |
People & Blogs | Upload TimePublished on 25 Jul 2017 |
No comments:
Post a Comment